देहरादून के मुख्य घंटाघर चौक पर अक्सर ऑटो विक्रम के भारी संख्या में संचालन की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है जिस से निपटारा करने के लिए rta की बैठक में इस क्षेत्र में संचालित होने वाले व्यवसायिक वाहनों पर gps लगाए जाने का निर्णय लिया गया था,.
हालांकि इस निर्णय का उत्तराखंड प्रदेश ऑटो एवं विक्रम महासंघ विरोध करता नज़र आ रहा है,. महासंघ का कहना है कि 3 पहिया वाहनों पर gps लगवाना mv एक्ट के अंतर्गत अधिकृत नहीं है वहीँ चूँकि 3 पहिया वाहन खुले होते हैँ जिसकी वजह से gps के चोरी होने का डर भी है
महासंघ के अनुसार rto इस तरह के नियम लागू कर के ऑटो और विक्रम संचालकों को प्रताड़ित करने का काम कर रहा है जिस वजह से यह संचालक चाहते हैँ कि अपने इस फैसले को rto वापस ले और संचालन को उसी प्रकार जारी रखे जिस प्रकार पूर्व में किया जा रहा था |
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन चन्दन कुमार