
सिटी बस यूनियन विजय वर्धन डंडरियाल जी ने ओला उबर के संचालन के बारे में कहा कि अगर अभी भी आप इस सर्विस को बुक करते हैं तो वह आपको आसानी से ऐप पर मिल जाएगी जबकि आरटीओ द्वारा कहा गया कि जो वाहन बिना लाइसेंस के पाया जाएगा अगर आरटीओ महोदय इतने सजग हैं तो जहां से इस ऐप का संचालन हो रहा है वहां से इस ऐप को बंद क्यों नहीं कर देते इस विषय पर जांच के लिए कहा है अब क्या होता है हम तो सरकार के पक्ष में रहते हैं वह जांच के लिए बोल देते हैं लेकिन जो अधिकारी है वहां जांच को दबा देते हैं हमारा सरकार से यह कहना है कि इसकी जांच अन्य एजेंसी से कराया जाए।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार