
जहाँ एक तरफ बीजेपी अपने आप को मजबूत बताती है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी जी का कहना है कि कौरव सौ थे और पांडव पांच और बीजेपी जिनको ले जा रही है वह बीजेपी से ही आए थे साथ ही उन्होंने कहा कि एक पत्थर एक जगह पर रहकर जाम जाता है तो तेज हवा की झोंके से सिर्फ पत्ते हिलते है उनका कहना है कि जो भी भारतीय जनता पार्टी में गए हैं उन पर भारतीय जनता पार्टी कितना भरोसा करेंगी यह देखने वाली बात होगी उन्होंने कहा कि 2016 में 10 11 कांग्रेसी उनके साथ गए थे और जो उनके साथ सालों साल कम कर रहे हैं भाजपा ने उनका गला घूमने का काम किया है
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन – चन्दन कुमार