
उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है माना गया है की उत्तराखंड में देवी देवता वास करते है क्योंकि चारधाम भी उत्तराखंड में है आज सावन का पहला सोमवार होने के कारण मंदिरों में भक्तो का तांता लगा हुआ है और सभी भक्त भोले जी का जलाभिषेक कर रहे है माना जाता है की जो भगत गण सावन के पांचों सोमवार का वर्त रखने के साथ साथ भोले का जलाभिषेक करते है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है