
उत्तराखंड के दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने अपनी अपनी कमर का ली है वही लगातार चुनाव की तैयारी के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा की शासन करने की नीति पर प्रहार करते हुए कहा कि शासन चलाना तो कांग्रेस को ही आता है आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में 100 से अधिक सांसद कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं और मंत्रिमंडल में भी आधे से अधिक मंत्री कांग्रेस पृष्ठभूमि से है इसलिए चुनाव के समय कांग्रेस से नेताओं को तोड़कर भाजपा अपने खेमे में लाती है क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास योग्य नेताओं की कमी है। आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कि पूरे उत्तराखंड के तंत्र को सिर्फ दो अधिकारी मिलकर चला रहे हैं जिसमें उन्होंने विनय विनय और सुंदरम सुंदरम कहा।
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश