दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर रोक लग चुकी है। केदारनाथ धाम नाम से बनाए गए ट्रस्ट की ओर से खुद इसका ऐलान किया है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसे सरकार के कड़े रुख का नतीजा बताया। अजेंद्र अजय ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों की आपत्ति के बाद धामी सरकार ने कड़े कदम उठाए। साथ ही उत्तराखंड के चार धाम और बड़े मंदिरों के नाम पर कहीं भी मंदिर निर्माण ना करने के लिए कानून बनाने की चर्चा हुई। इस मुद्दे पर कैबिनेट में भी सहमति बन चुकी है । बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से खिलवाड़ ना हो ये बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। अजेंद्र अजय ने कहा कि दिल्ली में जो मंदिर बनाया जा रहा था उसका निर्माण रुकना सरकार की स्पष्ट नीति का ही नतीजा है।
रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश