उत्तराखंड

देहरादून :- अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी मोबाइल चोरी एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं,

दिनांक 18 जून 2023 को वादी मनोज कुमार पुत्र नारायण राम निवासी रेन बसेरा बस अड्डा ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली इसी केस में एक लिखित तहरीर बाबत रेन बसेरे के बाथरूम में नहाते समय अमन भंडारी नाम के व्यक्ति द्वारा उनका मोबाइल फोन चुरा लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली किसी केस में मुकदमा अपराध संख्या 295/23 धारा 380 अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके पश्चात अभियोग उपरोक्त से संबंधित नामजद अभियुक्त अमन भंडारी को बस अड्डा ऋषिकेश से पुलिस हिरासत में लेकर अभियोग उपरोक्त से संबंधित वादी का मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी एवं एक अन्य फोन विवो कंपनी का बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्त
अमन भंडारी पुत्र पूरब सिंह निवासी 14 बीघा थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल
मूल निवासी ग्राम कोटि जाक पोस्ट धोनी खाल थाना घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल
बरामदगी
1-01 मोबाइल फोन samsung कंपनी (अभियोग उपरोक्त से संबंधित)
2-01 मोबाइल फोन vivo कंपनी
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-256/21 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-19/22 धारा- 379 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-295/23 धारा- 380 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

पुलिस थाना के पुलिस टीम

रिपोर्टर— प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button