
मलिन बस्तियों के संरक्षण के लिए लाये गए अध्यादेश की सीमा को 3 वर्ष और आगे बढ़ाए जाने की खुशी में देहरादून में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस दीवाली मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बस्तीवालों को बड़ी राहत दी है। भाजपा सरकार तीसरी बार बस्तियों को बचाने के लिए अध्यादेश लाई। गरीब व्यक्ति कैसे अपना घर बनाता है और जीवन यापन करता है, उस दर्द को वे भली-भांति महसूस करते हैं।
रिपोर्ट: लक्ष्मण प्रकाश