
कावड़ यात्रा के दौरान सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक कावड़ खंडित हो गई। घटना के बाद कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा और एक युवक के साथ मारपीट की। घटना ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामला मामूली विवाद से शुरू हुआ था, लेकिन देखते ही देखते कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थिति को उग्र बना दिया। कांवड़ियों द्वारा सड़क पर हंगामा, तोड़फोड़ और एक स्थानीय होटल व बाइकों में आगजनी जैसी घटनाएं सामने आईं।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप