उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगा

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगा। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओसी) ने राष्ट्रीय खेलों की तिथि घोषित कर दी है। इनका पूरा कार्यक्रम 25 अक्तूबर को प्रस्तावित आईओसी की आमसभा में जारी किया जाएगा। प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के साथ ही विंटर नेशनल गेम भी आयोजित किए जाएंगे। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में आईओसी की अध्यक्ष पीटी उषा से भेंट की। इसके बाद प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की तिथि सार्वजनिक की गई। राष्ट्रीय खेल की जिम्मेदारी के लिए पीटी उषा का आभार जताते हुए सीएम ने उन्हें बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन के लिए आने का न्योता भी दिया। सरकार लंबे समय से राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है। वही खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रमुख तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली हैं। तिथि तय न होने की वजह से जो काम लटके हुए थे उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।आयोजन की भव्यता में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी

रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button