
एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उत्तराखंड के कई शहरी निकाय सबसे निचले और सबसे गंदे पायदान पाए गए हैं। फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का विश्लेषण करते हुए 34 पन्नों की रिपोर्ट आज प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जारी की गई। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है की रिपोर्ट एक और जहां राज्य में सफाई व्यवस्था में बढ़ती गई व्यापक लापरवाही को सामने लाती है वहीं दूसरी ओर मौजूद स्थिति में बड़े सुधार लाने के लिए 10 सुझाव भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल की यह रिपोर्ट बताती है कि सर्वेक्षण में देहरादून एकमात्र शहर है जो देश के 100 सबसे ज्यादा साफ सुथरे शहरों में दर्ज हुआ है और शहर को 68 व स्थान मिला है लेकिन बाकी सात शहरों का प्रदर्शन औसत से खराब रहा है इसमें रुद्रपुर कोई सूची में उत्तराखंड में सबसे पीछे 417 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश