
Goa Board HSSC Result 2022गोवा बोर्ड एचएसएससी परीक्षा 2022 सभी छात्रों के लिए ऑफ़लाइन मोड में की गई थी। यह परीक्षाएं 5 से 23 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं। इसके पहले गोवा बोर्ड की टर्म 1 परीक्षा 8 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 तक हुई थी।गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, जीबीएसएचएसई (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education, GBSHSE) आज यानी कि 21 मई को एचएसएससी रिजल्ट 2022 सभी छात्रों के लिए जारी करेगा। शेड्यूल के अनुसार, जीबीएसएचएसई टर्म 2 के परिणाम की घोषणा शाम 5 बजे की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स ध्यान दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद वे, आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। स्टूडेंट्स को इसके लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद वे अपना स्कोर देख पाएंगे। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि आज घोषित किया जा रहा गोवा बोर्ड एचएसएससी परिणाम 2022 फाइनल परिणाम है और इसमें टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षा दोनों के अंक शामिल होंगे। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद रिजल्ट की जांच कर पाएंगे।