
ह्यूमन रियल नीड चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट का प्रतिनिधि मंडल सहारनपुर जिलाधिकारी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया चाइनीज मांझे को लेकर समाज में प्रतिबंध होने के बावजूद भी चाइनीस मांझे इस्तेमाल किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो कस्टम विभाग वालो की लापरवाही के कारण चाइनीज मांझा भारत में आ रहा है।और भारत के लगाकर घटनाएं हो रही है। जिसमें मानव पशु पक्षियों की जान को खतरा बना हुआ है। चाइनीस मांझे से पूर्व में भी कहीं बड़ी घटना हो चुके हैं। बसन्त पंचमी का उत्सव आने वाला है। जिसमें इस बार कानून का कड़ाई से पालन करे पुलिस अधिकारी और इस किसी भी प्रकार की जन मानस व पशु पक्षियों को नुकसान ना हो जिसमें राव मो0 खालिद एडवोकेट अंशु समीर एडवोकेट विकास कुमार बर्मन एडवोकेट शारूख हसन एडवोकेट संदीप पॉवर एडवोकेट संजय कुमार बर्मन आदि।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप