केदार घाटी के हिमालयी भूभाग मे एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है । केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रो मे बादल छाने व निचले भूभाग मे सर्द हवाओ के चलने से तापमान मे भारी गिरावट महसूस होने लगी है जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है । आने वाले कुछ घन्टो मे यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो वासुकीताल, केदारनाथ, मनणामाई तीर्थ, पाण्डव सेरा ,नन्दीकुण्ड, मदमहेश्वर, टिगरी, विसुणीताल, चन्द्रशिला,तुंगनाथ, चोपता, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी सहित 8 हजार फीट की ऊंचाई वाला भूभाग एक बार फिर बर्फबारी से लदक हो सकता है । तुंगनाथ घाटी व कार्तिक स्वामी तीर्थ मे यदि मौसम के अनुकूल बर्फबारी होती है तो स्थानीय पर्यटन व्यवसाय मे खासा इजाफा हो सकता है तथा प्राकृतिक जल स्रोतो के जल स्तर मे वृद्धि हो सकती है ।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश