
उत्तराखंड में गैरसैँण पर सियासत फिर से शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार विपक्ष के सवालों से बच रही है और सत्र की अवधि को कम रखा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि राज्य सरकार डर की वजह से सत्र की अवधि को छोटा रख रही है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सरकार की यदि नीयत साफ है तो गैरसैण से सरकार को संचालित करे।
रिपोर्ट – विनय सूद